नशे के खिलाफ ETV भारत की मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' शुरू, CM जयराम ने की सराहना - हिमाचल प्रदेश
शिमलाः गांधी जयंती से सात दिनों तक ETV भारत हिमाचल प्रदेश, नशे के खिलाफ 'हिमाचल को बचाना है' के माध्यम से जागरुकता अभियान शुरू करने जा रहा है. इस मुहिम में ईटीवी भारत हिमाचल में नशे से जुड़े विभिन्न पहलुओं को खबरों और स्पेशल रिपोर्ट्स के माध्यम से जनता के बीच लेकर आएगा और प्रदेश में बढ़ रहे नशे के मकड़जाल को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरुक करेगा. हिमाचल में नशे के खिलाफ ETV भारत लगातार लगातार रिपोर्टिंग और खबरों के माध्यम से सरकार और जनता को सच दिखाता रहा है और नशे के दानव को हिमाचल से मिटाने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ETV भारत के इस अभियान की सफलता की कामना की है.
Last Updated : Oct 3, 2019, 2:42 PM IST