CM Jairam birthday: सीएम जयराम ने पत्नी साधना सहित डाली नाटी, ओक ओवर में जश्न का माहौल - CM jairam nati
शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिवस पर (CM Jairam birthday ) दिनभर ओक ओवर में जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने दिनभर सरकारी आवास ओक ओवर में (Celebration at Oakover) नाटी डाली और जश्न मनाया. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ नाटी भी डाली और समर्थकों द्वारा लाए केक भी काटे. जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें भी दीं. दिन शुरू होते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने जन्मदिवस (CM Jairam birthday ) पर पूजा-अर्चना की. सीएम के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जगह-जगह पर केक काटे गए. मुख्यमंत्री के साथ धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर ने भी नाटी डाली. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर के बाद राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई उद्घाटन किए.