अनछुआ हिमाचल: सचमुच धरती का स्वर्ग है छितकुल, यहां स्थित है हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा - फाफड़ा की फसल
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'अनछुआ हिमाचल' में आज हम आपको किन्नौर के सबसे ऊंचे और अंतिम गांव छितकुल की सैर करवाएंगे. 3450 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस गांव में 16 फीट तक बर्फबारी होती है. प्रकृति के सुंदर नजारों से घिरे छितकुल की सैर बेहद रोमांचक मानी जाती है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 3:18 PM IST