VIDEO: जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन शिमला में अनुराग ठाकुर ने की प्रेस वार्ता - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
शिमला: जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कई मुद्दों पर बात की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेल्थ के क्षेत्र में केंद्र सरकार की तरफ से करीब 42 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट दिए गए हैं. आत्म निर्भर हिमाचल के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के कल्चर को विश्व भर में विख्यात करने की कोशिश करेंगे. हिमाचल की पेंटिंग में जो मिठास है वो इसे विश्व भर में इसे प्रसिद्ध कर सकती है. बता दें कि अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद वीरवार से शुरू हुई थी. इस यात्रा में जुटी समर्थकों की भीड़ से बीजेपी समेत कांग्रेस के नेताओं की नींद उड़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी अगले साल उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी.