मल्टी नेशनल कंपनियों पर पड़ी कोरोना की मार, एडिडास और दूसरे ब्रांड ने समेटना शुरू किया सामान - big brands closed due to corona
कोरोना महामारी की मार हर तबके पर पड़ी है, चाहे वो निजी वर्ग हो या फिर सरकारी वर्ग, तो वहीं, मल्टी नेशनल कंपनियां भी इस मार से अछूती नहीं है. कोविड-19 के इस सकंट काल में सभी उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं, जिससे कारोबारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं. शायद यही कारण है कि कई बड़े ब्रांड ने बाजार से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है.
Last Updated : Aug 22, 2020, 11:40 AM IST