हिमाचल के इस गांव से दोबारा शुरू हुई थी सृष्टि! यहीं स्थित है देश का एकमात्र मनु ऋषि का मंदिर - etv bharat
हिमालय की गोद में बसा पहाड़ी राज्य हिमाचल में प्राकृतिक सुंदरता के साथ कई तरह की मान्यताएं विद्यमान है. ऐसी ही एक मान्यता जिला कुल्लू के हिमालय क्षेत्र में बसे एक गांव को लेकर है. माना जाता है कि इस गांव से सृष्टि का निर्माण शुरू हुआ था. प्रलय के बाद जब पूरी पृथ्वी जल में समा कर नष्ट हो गई थी तो इसी गांव से मनु ऋषि ने एक बार फिर से मनुष्य जीवन की शुरुआत की थी.