मां 'ज्वालाजी' एक ऐसा रहस्य जो अकबर, अंग्रेज और वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए
ज्वालामुखी मंदिर जिला कांगड़ा के शिवालिक पर्वत श्रृंखला में स्तिथ कालीधार पहाड़ी पर स्थित है. यह समुद्र से 600 मीटर ऊंचाई पर ज्वालामुखी उपमंडल में स्तिथ है. विश्व में एक ऐसा स्थान जो की प्राकृतिक ही नहीं अपितु चमत्कारी भी है.