शादी-समारोह में रंग जमाने वाले बैंड वालों का निकला दिवाला, कोरोना ने बजाई कारोबार की 'बैंड' - बैंड बाजा न्यूज पांवटा साहिब
कोरोना की मार हर कारोबार पर पड़ी है, कितने लोगों की नौकरी चली गई तो कितने लोगों के कारोबार ठप हो गए. शादी-समारोह में रंग जमाने वाले बैंड वालों को भी नहीं छोड़ा इस संकट काल में उनका भी दिवाला निकल गया है. कोरोना से बैंड-बाजा वालों का काम-काज ठप पड़ गया है. बैंड बाजा मास्टर और इससे जुड़े लोगों पर कोरोना की मार ऐसे पड़ी कि उन्हें अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दूसरों से कर्ज लेना पड़ा. कोरोना से पहले उनकी जिंदगी गुलजार हुआ करती थी और वो साल भर में अच्छी खासी कमाई कर लेते थे लेकिन अब खाने के लाले पड़ गए हैं.