कार्यक्रम में कुर्सी के नीचे पड़ी थीं प्लास्टिक की खाली बोतलें, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ ऐसे की सफाई - Union Minister Anurag Thakur collects empty bottles
हमीरपुर: टौणीदेवी में आयोजित युवा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (union minister anurag thakur) अकेले ही सम्मेलन कक्ष ने कुर्सियों के नीचे पड़ी प्लास्टिक की खाली बोतलों को इकट्ठा करने में जुट गए. दरअसल उन्होंने युवाओं से इन बोतलों को साथ ले जाने अथवा कूड़ेदान में डालने की अपील की थी, लेकिन सम्मेलन के बाद जब सब धाम खाने के लिए सम्मेलन कक्ष से बाहर निकल गए तो छोटी-छोटी पानी की बोतलें हॉल में हर तरफ बिखरी हुई थीं. इसे देखकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खुद अकेले ही उन बोतलों को एकत्र करने लगे. उनको देखकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी उनके साथ मिलकर हर एक कुर्सी के नीचे पड़ी खाली बोतल को बैग में भरकर सम्मेलन कक्ष की सफाई की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे का सही तरह से निपटारा जरूरी है.