हिमाचल के हर जिले में चाहिए 'धौलाधार क्लीनर्स' जैसी सोच, देखें कैसे शुरू हुई इनकी कहानी - इन्द्रू नाग धर्मशाला
करीब एक साल पहले धर्मशाला के कुछ लोगों ने धौलाधार क्लीनर्स मिलकर एक ग्रुप बनाया था. जिसका उद्देश्य था कि आसपास के इलाकों में कूड़ा न फैल सके, उसे उठाया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए ताकि प्रदेश की खूबसूरती कूड़े की वजह से खराब न हो. स्थानीय लोगों के साथ एक टीम बनाई गई और उनके साथ मिलकर इन्द्रू नाग इस स्थान को पिछले एक वर्ष से साफ सुथरा रखा जा रहा है. मौजूदा समय में 500 से ज्यादा लोकल लोग धौलाधार क्लीनर्स के साथ जुड़े हुए हैं.