अंजनी महादेव में बना 35 फुट से भी ऊंचा प्राकृतिक शिवलिंग, बर्फ में भी दर्शन करने नंगे पांव पहुंच रहे श्रद्धालु - शिवलिंग
मनाली के सोलंगनाला स्थित अंजनी महादेव में दशकों बाद 35 फीट से भी ऊंचा प्राकृतिक शिवलिंग बन गया है. यह शिवलिंग अंजनि महादेव में बह रहे झरने के पानी से बना है. तापमान माइनस में जाते ही यहां शिवलिंग का आकार बनना शुरू हो गया था और इन दिनों आकार 35 फीट से भी अधिक ऊंचा हो गया.