संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर - himachal pradesh
शिमलाः प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर दो साल पूरे कर चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच उनके मुख से अचानक निकली CM बनने की बात सच साबित होगी, इसका अंदाजा शायद उन्हें खुद भी नहीं था. इसी जनसभा ने शायद आगामी समय में जयराम ठाकुर के सीएम बनने की नींव डाल दी थी. संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर कैसा रहा इस रिपोर्ट में देखिए.