VIDEO: नहीं पूरी हो सकी कांगड़ा के शहीद राकेश कपूर की ये आखिरी ख्वाहिश - राकेश कपूर के रिश्तेदार
अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन (avelanche in Arunachal) की चपेट में आकर शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के कंदराल पंचायत के महेशगढ़ गांव के राकेश कपूर की गांव की सड़क को पक्का बनाने की इच्छा अधूरी रह गई. राकेश कपूर ने अपनी मां व परिजनों से कहा था कि जब भी गांव की सड़क पक्की होगी वह अपनी नई गाड़ी लेकर घर वापस आएगा. करीब चार माह पहले ही राकेश कपूर अपने घर आया था. बुधवार को जैसे ही परिजनों को राकेश के शहीद होने की खबर मिली, पूरे गांव में मातम छा गया. शहीद की मां संध्या देवी अपने लाडले बेटे के वियोग में फूट-फूट कर रोने लगी, जबकि पत्नी अपने कमरे में 5 माह के बेटे के साथ बेसुध पड़ी रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST