हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

भगवान शिव-मां पार्वती ने यहां से देखा था महाभारत का युद्ध! - हर हर महादेव

By

Published : Feb 28, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

शिव ही आदि हैं, शिव ही अनादि हैं, शिव ही सत्य हैं और शिव ही सुंदर हैं. वैसे तो भगवान शिव कैलाश पर्वत पर रहते हैं, लेकिन पूरे भारत में 12 ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान हैं. इसके साथ ही भारत के कई शिवालय भोलेनाथ के चमत्कारों की गवाही देते हैं. इन शिवालयों में भक्तों की अटूट आस्था है. शिवरात्री के पावन अवसर (Shivratri Special 2022 ) पर ईटीवी भारत आज आपको एक ऐसे ही शिवालय के दर्शन करवाएगा, जोकि भोले के भक्तों की आस्था का अटूट केंद्र माना जाता है. इस शिव मंदिर को लोग भूरेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जानते हैं. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत नाहन-शिमला हाईवे पर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां कस्बे से महज 12 किलोमीटर दूर प्राचीन भूरेश्वर महादेव का प्राचीन शिव मंदिर (Shiv Temple of Bhureshwar Mahadev) स्थित है. समुंदर तल से करीब 6800 फुट ऊंचाई पर क्वागधार पर्वत शिखर पर स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है. इसका इतिहास द्वापर युग से जुड़ा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details