हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

पंजाब सीएम की मां हरपाल कौर ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में भरी हाजिरी - mata chintpurni in una

By

Published : Apr 6, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ऊना: विश्व विख्यात धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी (mata chintpurni in una) के दरबार में बुधवार सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (punjab cm bhagwant mann ) की माता हरपाल कौर पहुंचीं. भगवंत मान की माता हरपाल कौर ने मां चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के दर्शन किए. पुजारियों ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करवाई. माता के दर पर मत्था टेकने के बाद बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र छिंदा, राजन कालिया ने मां चिंतपूर्णी की फोटो और सिरोपे देकर हरपाल कौर (punjab cm mother harpal Kaur) को सम्मानित किया. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से भगवंत मान की मां ने माता चिंतपूर्णी के दर पर हाजिरी लगाई थी और भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अरदास की थी. अब भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए हैं, मन्नत पूरी होने के बाद बुधवार सुबह माता के दरबार में हरपाल कौर मत्था टेकने के लिए पहुंचीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details