Positive Bharat Podcast: पत्रकारिता से राष्ट्रीयता की अलख जगाने वाले महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी... - Ganesh Shankar Vidyarthi Death Anniversary
आजादी... आजादी यानी हक की हिफाजत, आजादी यानी समान अधिकार का अहसास, आजादी यानी न्याय, आजादी यानी एक राष्ट्र और राज्य की सफलता, आजादी एक भावना, जिसे सिर्फ और सिर्फ महसूस किया जा सकता है. आज के पॉडकास्ट में मुलाकात एक ऐसी शख्सियत से, जिन्हें दुनिया एक निडर, निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार के तौर पर जानती है. आज के पॉडकास्ट में मिलिए अपनी कलम से अंग्रेजी शासन की नींव हिला देने वाले प्रखर पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी से, जिनकी शहादत ने हमें हिंदू-मुस्लिम एकता की महान विरासत सौंपी. साथ ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अंतिम क्षण तक चली उनकी कलम आज के पत्रकारों के लिए एक आदर्श भी बनी...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST