हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हाटकोटी में नदी में डूबा युवक

ETV Bharat / videos

Shimla News: हाटकोटी में नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम - हाटकोटी नदी में डूबा युवक

By

Published : Jun 26, 2023, 10:55 PM IST

ठियोग:शिमला के हाटकोटी में नहाने उतरा एक युवक गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौक पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, ठियोग के गुठान मंदिर से कुछ लोग डोम देवता स्नान के लिए हाटकोटी माता मंदिर गए थे. इस दौरान देवता की पालकी के साथ गए लोग भी नहाने उतरे. सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक एक युवक काफी आगे निकल गया और नदी के बीच छटपटाने लगा. इस दौरान 2 लोग उसे बचाने गए लेकिन खुद को भी डूबता देख वापस आ गए और युवक डूब गया. जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया. मौके पर गोताखोर बुलाए गए, लेकिन युवक का पता नही चल पाया. फिलहाल NDRF की भी मदद ली जा रही है. युवक की पहचान आर्यन पुत्र रामलाल गांव गुठान तहसील ठियोग के रूप में हुई है. नदी में पानी अधिक होने के कारण युवक को तलाशने में परेशानी आ रही है. ऐसे में प्रशासन, होमगार्ड, रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया है ओर नदी के पानी को कम करने के लिए जेसीबी से मदद ली जा रही है जिसके द्वारा नदी के कुंड तक नदी के माध्यम से रास्ता बनाकर नदी के कुंड के पानी को कम करने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details