हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में फिर से मंडरा रहा खतरे का बादल

ETV Bharat / videos

Himachal Monsoon: हिमाचल में फिर से मंडरा रहा खतरे का बादल! आने वाले 5 दिन होंगे भारी, Yellow Alert जारी - हिमाचल येलो अलर्ट जारी

By

Published : Jul 19, 2023, 5:44 PM IST

शिमला: हिमाचल में पिछले दिनों आई आसमानी आफत ने पूरे प्रदेश को तहस नहस कर दिया. प्रलयकारी बाढ़ के रास्ते में जो कुछ भी आया वह नेस्तनाबूत हो गया. वहीं, आपदा के बाद अब हर जगह तबाही के मंजर दिख रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये मुश्किल अभी थमने वाली नहीं है. राज्य में आने वाले 5 दिन एक बार फिर से खतरे की आहट दे रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो  प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में आने वाले दिन हिमाचल की लोगों के लिए भारी हो सकते हैं. राज्य में भारी बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में इस सीजन में 90 फिसदी ज्यादा बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश से हिमाचल में अभी भी सैंकड़ों सड़कें ठप है. बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है. कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस सप्ताह और जुलाई लास्ट वीक में प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिससे प्रदेश में एक बार फिर से लैंडस्लाइड, नदी नालों में उफान देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने भी भारी बारिश से होने वाले खतरे को लेकर अगाह किया है. हिमाचल में हर साल मानसून में बारिश से काफी नुकसान होता है, लेकिन इस बार आई ऐसी आपदा पिछले 50 सालों में नहीं देखी गई. राज्य में करीब 5 हजार की संपत्ति इस आपदा की भेंट चढ़ चुकी है. ऐसे में आने वाले दिनों अगर फिर से हिमाचल में भारी बारिश होती है तो, राज्य में नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details