हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में सड़क का डंगा ढहा

ETV Bharat / videos

किन्नौर में सड़क का डंगा ढहा, देखें वीडियो - किन्नौर के यांगपा सड़क मार्ग पर डंगा गिरा

By

Published : Apr 28, 2023, 10:25 AM IST

किन्नौर:लगातार दो दिन बारिश के बाद अब भूस्खलन के चलते किन्नौर की यांगपा सड़क मार्ग पर दीवार यानी डंगा ढह गया. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने दीवार यानी डंगे को धक्का दिया हो. सड़क का डंगा ढहने से मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया .हालांकि, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद सेब के बगीचों में काम कर रहे लोगों को भी हटा दिया गया. वहीं, प्रशासन मौके पर रवाना हो चुका है. वहीं बता दें कि हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट बदल चुका है.कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details