बिलासपुर में हुड़दंगी युवकों का वीडियो वायरल - बिलासपुर में हुड़दंगी युवकों का वीडियो वायरल
बिलासपुर: कुल्लू -मनाली से घूमकर वापस दिल्ली जा रहे 4 युवकों का नशे की हालत में नेशनल हाईवे पर हुड़दंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बिलासपुर बस स्टैंड के पास इन शरारती युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी गलत शब्दों का उपयोग कर गाड़ी भगाकर ले गए. पुलिस ने युवकों का पीछा किया और लखनपुर के पास पकड़ लिया. चारों को पुलिस स्टेशन बिलासपुर लाया गया, लेकिन माफी मांगने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. वहीं, इस मामले में डीएसपी राज कुमार ने बताया कि चारों युवकों को गाड़ी समेत पकड़ा गया था. पूछताछ करने के बाद माफी मांगने के बाद हिदायत देकर चारों को छोड़ दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST