हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गैस सिलेंडर से निकला पानी

ETV Bharat / videos

KINNAUR: गैस सिलेंडर से निकला पानी, देखें वीडियो - सबसे ज्यादा वायरल वीडियो

By

Published : May 22, 2023, 4:54 PM IST

Updated : May 22, 2023, 4:59 PM IST

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश केजनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत रिब्बा गांव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें रिब्बा गांव के ग्रामीणों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर से पानी निकाला जा रहा है. जिस पर प्रदेश सरकार से इस विषय पर ठोस कदम उठाने की मांग भी की जा रही है और गैस रसोई सप्लाई एजेंसी पर भी शंका जताई गई है. मामला किन्नौर जिले के रिब्बा गांव का है. जब ग्रामीणों को महीने के दो दिन मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई सप्लायर द्वारा दी गई और उसके बाद जब गैस सिलेंडर को उठाया गया तो अंदर से कुछ छलकने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने सिलेंडर के ऊपरी तरफ रिफिल को पिन के माध्यम से दबाया तो पानी निकलना शुरू हुआ ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर इस घटना की वीडियोग्राफी की व प्रशासन तक इस बात को भी पहुंचाने का काम किया है. फिलहाल अब तक इस विषय पर प्रशासन की ओर से मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

Disclaimer: ETV BHARAT किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : May 22, 2023, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details