Kalka-Shimla Rail Track: 6 अगस्त तक नहीं चलेगी ट्रेन, टैक्सी ड्राइवरों के सामने रोजी रोटी का संकट, बोले: कोरोना का दौर याद आ गया - Himachal pradesh news
हिमाचल पहुंचने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद कालका-शिमला ट्रेन 6 अगस्त तक बंद रहेगी. प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद हुए लैंड स्लाइड से कालका-शिमला ट्रैक को नुकसान हुआ है. रेलवे के मुताबिक लैंडस्लाइड के कारण ट्रैक पर जगह-जगह मलबा, पत्थर और पेड़ गिर गए हैं, जिससे ट्रैक को नुकसान भी पहुंचा है. इस रेल ट्रैक के बंद होने से सबसे ज्यादा नुकसान उन टैक्सी चालकों को हुआ है जिनका रोजगार इस ट्रेन से जुड़ा था. 10 जुलाई से लगातार बंद चल रहे इस ट्रैक ने टैक्सी चालकों को कोरोना काल की याद दिला दी है. जब तक ये ट्रैक नहीं खुल जाता तब तक टैक्सी ड्राइवर अपने गांव लौटने का मन बना रहे हैं. क्योंकि उनके सामने रोजी रोटी से लेकर कार की ईएमआई भरने का भी संकट है. अंग्रेजों के जमाने का ये ट्रैक यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शुमार है, जिसपर साल 1903 से ट्रेनें चल रही हैं. कोरोना काल में दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के वक्त ये ट्रैक भी सुनसान पड़ा रहा. कोरोना के दौर को छोड़ दें तो पिछले 120 सालों में ये पहला मौका है जब ये रेल ट्रैक करीब एक महीने के लिए बंद होगा. गौरतलब है कि भारी बारिश ने इस बार हिमाचल में काफी तबाही मचाई है, जिसके कारण फिलहाल पर्यटक हिमाचल से दूरी बनाए हुए हैं. गिने चुने पर्यटक ही हिमाचल पहुंच रहे हैं. इस ट्रैक के जरिये हर साल लाखों पर्यटक हिमाचल पहुंचते हैं लेकिन अब ये ट्रैक बंद होने से पर्यटन कारोबार से जुड़े टैक्सी ड्राइवर, होटल, रेस्टोरेंट आदि को नुकसान होगा.