फाग मेले का तीसरा दिन, वाद्य यंत्रों की थाप पर खूब नाचे देवी-देवता और देवलु - रामपुर बुशहर में फाग मेले का आज तीसरा दिन
हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर बुशहर में फाग मेले का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन सुबह करीब 11 बजे बाजार से होते हुए देवी-देवता और देवलुओं वाद्य यंत्रों की थाप पर खूब नाचते हुए नजर आए. बता दें की फाग मेला एक ऐतिहासिक व पारंपरिक मेला है. जो हर साल रामपुर बुशहर में मनाया जाता है. फाग मेला हिमाचल की सांस्कृतिक परंपरा एवं देव आस्था को दर्शाता है. वहीं, यह मेला आपसी मेलजोल और मनोरंजन का भी एक साधन है. मेले में वाद्य यंत्रों की धुन में देव मिलन और नृत्य आकर्षण का केंद्र रहता है. पुराने समय में आसपास के इलाकों के लिए यही एक प्रमुख मेला था. जहां लोग मनोरंजन के साथ सगे सम्बन्धियों से मिलते थे. दरअसल ऊपरी हिमाचल में सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे और न ही रिश्तेदारों से मिल पाते थे. ऐसे में ये मेले सगे सम्बन्धियों के मिलने का भी एक साधन हैं. इसलिए बसंत आते ही लोग होली के दूसरे दिन से फाग मेला मनाने के लिए ही रामपुर बुशहर पहुंचे है.