1 Seat 2 Minute: बंजार सीट से खीमी राम का सुरेंद्र शौरी से होगा मुकाबला, हितेश्वर सिंह ने बढ़ाई चुनौती
कुल्लू के बंजार विधानसभा सीट (banjar assembly seat ) से कांग्रेस पार्टी के सशक्त उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री खीमी राम (surender shourie vs khimi ram) चुनावी मैदान में हैं. वहीं 2017 में बंजार से पहली बार विधायक बने सुरेंद्र शौरी बीजेपी प्रत्याशी हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के छोटे पुत्र हितेश्वर सिंह ने इस सीट की जंग को त्रिकोणीय बना दियै है. हितेश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों प्रत्याशी भाजपा पृष्ठभूमि के नेता हैं लेकिन टिकट ना मिलने की नाराजगी के बाद एक दूसरे का खेले बिगाड़ने में लगे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST