Shimla Taxi Union Controversy: क्षेत्रवाद पर आई टैक्सी यूनियन की लड़ाई, विवाद पर शिमला vs सिरमौर के मंत्री का बयान सुनिये - anirudh singh on taxi union Controversy
शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में टैक्सी विवाद पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस विवाद को कुछ ऐसे लोग हवा दे रहे हैं जो कि टैक्सी चलाने का काम नहीं करते. अनिरुद्ध सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि जिस समय टैक्सी वालों के बीच यह विवाद हुआ था, उस समय वह मुंबई में थे. उनको टैक्सी वालों ने फोन पर इस विवाद की सूचना दी और उनको बुलाया. यही वजह है कि वह उनकी बैठक में गए थे. उन्होंने कहा कि अगर सिरमौर के लोग उनको बुलाते तो वह वहां भी जाते. टैक्सी वालों की बैठक में उनका केवल यही इतना ही कहना था कि जो लोग गैर कानूनी तौर पर गाइड का काम कर रहे हैं या टैक्सियां चला रहे हैं, उन पर कारर्वाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कहीं के भी हो सकते हैं. जरूरी नहीं कि वे सिरमौर के हैं, वे शिमला के भी हो सकते हैं. बिना लाइसेंस के किसी को काम ना करने दिया जाए.