फ्रेंडशिप पीक: लापता आशुतोष की तलाश में गई टीम की दाल-रोटी जमी, सर्च ऑपरेशन में आ रही परेशानी - लापता हुए पर्वतारोही आशुतोष
मनाली के फ्रेंडशिप पीक पर लापता हुए पर्वतारोही आशुतोष की तलाश के लिए जान जोखिम में डालकर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फ्रेंडशिप पीक में सुबह और शाम के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बचाव दल के सदस्यों के अनुसार वहां तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दल के सदस्य खाने के लिए अपने साथ जो रोटी और चने की दाल लेकर गए थे, वो भी ठंड के कारण वहां जमकर ठोस हो गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, फ्रेंडशिप पीक पर लापता पर्वतारोही आशुतोष की तलाश के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. आप भी देखें कड़कड़ाती ठंड में रोटी जमा देने वाला ये वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST