1 seat 2 minute: क्या पिता महेंद्र सिंह की सीट बचा पाएंगे रजत ठाकुर या कांग्रेस के चंद्रशेखर मारेंगे बाजी? - dharampur assembly seat
हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले की धरमपुर विधानसभा सीट (dharampur assembly seat ) बीजेपी का गढ़ रही है. राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यहां से विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को यहां से टिकट दिया है. वहीं. कांग्रेस ने चंद्रशेखर (rajat thakur vs chander shekhar ) को टिकट दिया है. चंद्रशेखर चौथी बार धरमपुर विधानसभा से चुनावी समर में उतरेंगे. हालांकि, वह तीन बार चुनाव हार चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST