पालमपुर में शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का भजन-कीर्तन - Protest against liquor shop in Boda village
पालमपुर:बोदा गांव में आज भी महिलाओं का शराब दुकान को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. बुधवार रात को गांव की महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर भजन-कीर्तन करके विरोध जताया. जानकारी के मुताबिक महिलाएं इसको लेकर भूख हड़ताल भी कर रही हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक और इस बार यानी 2022 में सुलह विधानसभा से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार रहे जगजीवन पाल का साथ भी महिलाओं को मिल गया. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान पहले जहां थी,उसे वहां ही शिफ्ट किया जाए. इस संबध में उपप्रधान कुलदीप ने कुछ दिन पहले महिलाओं के साथ प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा था.