OPS नहीं है भाजपा का संकल्प, घोषणा पत्र में रिवाज बदलने का दावा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ओपीएस की बहाली को लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कोई वादा नहीं किया है. अलबत्ता भाजपा ने कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने का जरूर वादा किया है. साथ ही हिमाचल का अपना वेतन आयोग गठित करने का इरादा भी जाहिर किया है. घोषणा पत्र के अनुसार भाजपा राज्य के कर्मचारियों को केंद्रीय वेतन आयोग से जोड़ने के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया है. ऐसे में आज दिन भर क्या-क्या गतिविधियां रही और भाजपा का घोषणा पत्र जनता से कितना कनेक्ट कर पाया? इस पर देखिए ईटीवी भारत हिमाचल के ब्यूरोचीफ रजनीश शर्मा का राजनीतिक विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST