मोदी मैजिक या प्रियंका वाड्रा का जादू, 2022 चुनाव का कौन होगा जादूगर - Election campaign ends in Himachal
हिमाचल में चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया. इस बार चुनाव में नई इबारत लिखी जाएगी. सभी की जिज्ञासा रिवाज बदलने और राज बदलने पर टिकी है. क्या इस बार मोदी का मैजिक चलेगा या प्रियंका वाड्रा का जादू, ये 8 दिसंबर को ही पता चलेगा. फिलहाल चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब क्या होगा आगे, इस पर पेश है ये राजनीतिक विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST