कांग्रेस की OPS वाली गारंटी बनाम भाजपा की डबल इंजन सरकार - PM Modi in Himachal
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 12 नवंबर को मतदान है. इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस की OPS की गारंटी बनाम भाजपा की डबल इंजन सरकार के बीच जोर आजमाइश है. प्रचार युद्ध में भाजपा की तरफ से बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दो रैलियों को संबोधित किया. शाहपुर की रैली में पीएम मोदी ने भाजपा की डबल इंजन सरकार का बखान किया. तो वहीं, सुजानपुर रैली में पीएम मोदी ने सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर बात की. कल गुरुवार को योगी आदित्यनाथ, अमित शाह व जेपी नड्डा रैलियां करेंगे. कांग्रेस की स्टार प्रचारक एक बार फिर प्रियंका गांधी होंगी. क्या हिमाचल की जनता कांग्रेस की OPS वाली गारंटी सहित 10 अन्य वादों को चुनेगी या फिर डबल इंजन की सरकार के साथ भाजपा के 11 संकल्प अपनाएगी, इस पर प्रस्तुत है हिमाचल का राजनीतिक विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST