हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

हिमाचल में नई सरकार के लिए 55 लाख से अधिक वोटर्स दबाएंगे EVM का बटन, मतदान के नए रिकॉर्ड के आसार - voting in himachal

By

Published : Nov 11, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता स्व. श्याम शरण नेगी के गृह राज्य हिमाचल में शनिवार को नई सरकार के लिए मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टीज अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी. हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक वोटर्स हैं. इस बार चुनाव मैदान में कुल 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, माकपा व बसपा सहित कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी हैं. आसार हैं कि इस चुनाव में हिमाचल के इतिहास का रिकार्ड मतदान दर्ज होगा. साक्षर राज्य हिमाचल प्रदेश में मतदान का प्रतिशत हमेशा उत्साहवर्धक रहता है. मौसम साफ है और शनिवार को भी अच्छे मतदान की उम्मीद है. हिमाचल में इस बार सबसे अधिक जिज्ञासा यही है कि क्या पहाड़ पर रिवाज बदलेगा या सत्ता का ताज कांग्रेस के पास आएगा. इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित है ये विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details