हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भालू को कहां लगी घर तोड़ने की लत

ETV Bharat / videos

भालू को कहां लगी घर तोड़ने की लत - करसोग में भालू से परेशान लोग

By

Published : May 1, 2023, 1:04 PM IST

करसोग:उपमंडल की थाच थर्मी पंचायत में भालू के आतंक से लोग दहशत में है. यहां शनिवार देर रात को कुटल गांव में भालू चमन लाल के स्लेट पोश मकान की छत को उखाडकर कमरे में घुस गया. उसके बाद सारा सामान इधर- उधर बिखरे दिया. गनीमत रही कि चमन लाल परिवार सहित खनेवल बगड़ा पंचायत के अंतर्गत अपने दूसरे घर स्यांजली में रह रहा था, ऐसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. भालू पिछले कई महीनों से थाच थर्मी पंचायत में घूम रहा है. 20 दिन पहले ही भालू ने पंचायत के तहत बनेच में गोपाल सिंह के घर का दरवाजा और खिड़की तोड़ दी थी. भालू ने एक महीने में अब तक 3 घरों को नुकसान पहुंचा चुका है. लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. वहीं, डीएफओ कृष्ण बाग नेगी का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. भालू को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. इस बारे में फील्ड अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जरूरी दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं.

 

ABOUT THE AUTHOR

...view details