विरोध के बावजूद नूरां सिस्टर्स ने मां मनसा देवी मेले में बाधा समां, सूफी गाने गाकर मचाया धमाल - solan news hindi
जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नूरां सिस्टर्स ने सूफी गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान बीच-बीच में जय माता दी, जय श्री राम और नूरां सिस्टर्स नहीं चलेगी के नारे भी लगते रहे. लेकिन पुलिस के कड़े पहरे के चलते प्रत्येक पर नजर रही. हालांकि पंडाल में बैठे लोगों ने गानों का खूब लुत्फ उठाया. वीरवार को नूरां सिस्टर्स ने अपने एक से बढ़कर सूफी गाने लोगों को सुनाएं. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वअंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत शाम 07:00 बजे हुई. सबसे पहले स्थानीय कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. मौसम खराब होने के चलते बीच-बीच में रिमझिम बारिश होती रही. लेकिन लोगों ने स्थानीय कलाकारों के गानों का खूब लुत्फ उठाया. करीब 09:00 बजे नूरां सिस्टर्स ने मंच संभाला. उन्होंने अल्ला हूं से गाने की शुरुआत की और कई बढ़िया गाने गाए. इस दौरान उन्होंने मनसा माता की जय के साथ लोगों का धन्यवाद किया. हिन्दू जागरण मंच की ओर से नूरां सिस्टर्स का विरोध किया जा रहा था. विरोध के बावजूद डेढ़ घंटा तक नूरां सिस्टर्स ने लोगों को अपने गानों से मंत्रमुग्ध किया.