नए साल के जश्न पर सैलानियों संग सीएम सुक्खू ने डाली नाटी - शिमला में नए साल जश्न
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 9:57 AM IST
शिमला: नए साल के जश्न के अवसर पर शिमला के रिज मैदान और मॉल रोड पर खास रौनक देखने को मिली. स्थानीय लोगों के साथ सैलानी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के रंग में रंगे नजर आए. रिज मैदान पर आयोजित विंटर कार्निवल में बड़ी संख्या में सैलानी और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग पहुंचे. रात के समय पूरा शहर रंगी-बिरंगी लाइटों की रोशनी से नहा उठा. इस दौरान लोग जमकर गानों पर थिरके. पहाड़ी गानों का जादू ऐसा चला की खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ स्टेज पर नाटी डाली. सीएम ने स्थानीय लोगों और सैलानियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. न्यू सेलिब्रेशन के लिए शिमला में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. पूरी राजधानी बीती रात नए साल के आगमन के जश्न में डूबी रही.