भरमौर में सड़क तालाब बनने से राहगीर परेशान - चंबा की ताजा खबरें
चंबा/भरमौर:पिछले दो दिन से हुई लगातार बारिश ने एनएच प्रबंधन की सड़कों के रखरखाव की पोल खोल दी. पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण भरमौर स्थित शनि देव मंदिर के पास वीरवार को सड़क तालाब बन गई. हालात यह बन गए हैं कि नेशनल हाईवे के इस हिस्से से राहीगरों को पैदल आर-पार होना मुश्किल हो गया. साथ ही वाहन चालकों के लिए भी सड़क से वाहनों को निकालना चुनौती बन गया. अहम बात यह है कि सड़क के एक तरफ लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह है और यहां पर वीवीआईपी का आना -जाना लगा रहता है. वहीं ,इसी सड़क से प्रशासनिक और एनएच के अधिकारी भी जाते हैं,लेकिन उन्हें यह समस्या शायद दिखाई नहीं दे रही. इसके अलावा एक जगह सड़क पर दीवार गिरने से वाहन भी नीचे दब गए. बता दें कि हिमाचल में 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की बात मौसम विभाग शिमला ने कही है.
TAGGED:
चंबा की ताजा खबरें