हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नवरात्रों के लिए सजा मां नैना देवी का दरबार.

ETV Bharat / videos

दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार, चैत्र नवरात्रि पर कल से होगा मेले का आगाज - दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार

By

Published : Mar 21, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 6:28 AM IST

चैत्र नवरात्रों के लिए मां नैना देवी का दरबार सज गया है. यहां पिछले तीन दिनों से पंजाब के कारीगरों द्वारा मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा था. हार वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाब की समाज सेवी संस्था ने माता के दरबार की भव्य सजावट की है. माता के दरबार को नवविवाहित दुल्हन की तरह सजाया गया है. कल से शुरू हो रहा नवरात्रि मेला भी 30 मार्च तक चलेगा. जिसमें पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए यहां पहुंचेंगे. नवरात्रों के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में नवरात्रों के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए. मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन करवाए जा सकें. कुल मिलाकर चैत्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 

Last Updated : Mar 22, 2023, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details