हमीरपुर बना मशरूम उत्पादन का हब, स्वरोजगार अपनाकर महिलायें बनी आत्मनिर्भर
बदलते वक्त के साथ देश में स्वरोजगार का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश भी स्वरोजगार की क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है. सेब उत्पाद में अपनी पहचान रखने वाला हिमाचल अब मशरूम उत्पादन का भी हब बनता जा रहा है. हिमाचल के हमीरपुर जिले में 30 से अधिक मशरूम फार्म है, जहां 100 से ज्यादा महिलाएं रोजगार कर रही है. यहां महिलाएं मशरूम से प्रोटीन पाउडर, हेल्थ टॉनिक और हेल्थ बूस्टर जैसे प्रोडक्ट भी बना रही है. ये महिलाएं घर के काम के साथ-साथ महज चंद घंटों की मेहनत से हर माह 8 से 10 हजार कमा रही हैं. वहीं, मशरूम उत्पादन से स्वयं सहायता समूह को भी सालाना लाखों की कमाई हो रही है.