1 Seat 2 Minute: क्या मुकेश अग्निहोत्री के विजयी रथ को रोक पाएंगे राम कुमार? - bjp candidate Ram Kumar
हरोली विधानसभा सीट (Haroli assembly seat ) ऊना जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने लगातार चार बार जीत दर्ज की है और बीजेपी के राम कुमार को हराते आए हैं. इस बार भी कांग्रेस ने मुकेश अग्निहोत्री पर ही भरोसा जतया है तो उनको टक्कर (Mukesh agnihotri vs Ram Kumar) देने के लिए बीजेपी ने राम कुमार को ही चुनावी मैदान में उतारा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST