मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज, महिला मंडलों की सांस्कृतिक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र - manali news hindi
माता हिडिंबा की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक झांकियों के साथ सोमवार को मनाली विंटर कार्निवल का आगाज हुआ. हिडिंबा मंदिर से मनाली के मालरोड तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झांकियों को हरी झंडी दिखाई. विंटर कार्निवल में हिमाचल, जम्मू, पंजाब, राजस्थान सहित देश भर के 25 सांस्कृतिक दल और घाटी के लगभग 200 महिला मंडल हिस्सा ले रहे हैं. मालरोड पर तीन व पांच जनवरी को महिला मंडलों की महानाटी और महिला मंडलों का फैशन शो होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST