ठियोग में ल्हासा गिरने से नेशनल हाईवे -5 बंद, देखें वीडियो
ठियोग:हिमाचल में मौसम इन दिनों खराब चल रहा है. इसी के चलते ल्हासा (भूस्खलन) होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद हो गया, जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सड़क को खोलने के लिए मशीन और लेबर लगाई गई है, लेकिन डंगा गिरने के कारण सड़क को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क को जितना खोलने का प्रयास किया जा रहा, उतनी मिट्टी फिर गिर रही है. मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के अधिकारी मौके पर हैं और साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई है,ताकि आपात स्थिति में कोई अनहोनी न हो, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यही है कि यहां पर विकल्प कुछ नहीं है. बता दें कि ठियोग बायपास का काम 6 सालों में पूरा हो पाया है और लोगों में इसको लेकर काफी रोष है.