Landslide in Rampur: खलटूनाला के पास भूस्खलन, कई क्षेत्रों का संपर्क कटा - कोटखाई भूस्खलन
रामपुर:शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में भूस्खलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग जगहों से लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. वही, सोमवार की शाम कोटखाई क्षेत्र में लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है. शिमला जिले के खलटूनाला के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे खलटूनाला से चमैन, बाघी, कलबोग का संपर्क कट चुका है. जानकारी के अनुसार जब यहां से यात्री गुजर रहे थे, उसी दौरान यह भूस्खलन हुआ. जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया. लैंडस्लाइड से यह संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. बागवानों ने बताया क्षेत्र में लिंक रोड भी बंद पड़ी हुई है. लगातार भूस्खलन और बारिश के कारण मुसीबत बनी हुई है. एक ओर जहां बागवानों का सेब मंडियों में ले जाने के लिए तैयार होने वाला है. दूसरी तरफ भूस्खलन के कारण लगातार सड़कें बाधित हो रही है. लोक निर्माण विभाग लगातार सड़कों को बहाल करने का कार्य कर रहा है.