किन्नौर में क्यों बना हुआ भूस्खलन का खतरा, देखें वीडियो - landslide in kinnaur
किन्नौर:जिला किन्नौर में पिछले कुछ दिनों से जहां लगातार भूस्खलन के मामले सामने आने से नेशलन हाईवे- पांच सहित कई रास्तों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, अभी भी भूस्खलन का खतरा चौरा की पहाड़ियों से बना हुआ है. पहाड़ों पर चट्टानों के लटकने के कारण कभी भी मलबा सड़क पर गिरने की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने मौके पर मशीनों को तैनात कर रखा है, ताकि मलबा गिरने के बाद जल्द रोड की बहाली की जा सके. वहीं, प्रशासन ने लोगों से भी सफर के दौरान सावधानी बरतकर आगे बढ़ने की अपील की है.