Karsog News: सवारियां कच्ची सड़क के गड्ढों में पत्थर भरकर कर रहीं सफर, देखें वीडियो - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
करसोग: जिला मंडी के अंतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल माहुंनाग-सरत्योला ऐसी सड़क है, जहां यात्रियों को बस से नीचे उतरकर सड़कों में पड़े गड्ढों को पत्थर से भर कर सफर करना पड़ रहा हैं. बता दें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 3 करोड़ की लागत से निर्मित 7 किलोमीटर कच्ची संकरी सड़क में ना क्रैश बैरियर है और ना ही एक भी पैरापिट लगा है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी की एक सड़क का दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. . स्थानीय जनता कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत कर चुकी है. इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन के 1100 नंबर पर भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन लोगों की किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में जनता में सरकार के खिलाफ भारी रोष है.