विधानसभा चुनाव में क्या है शिमला शहर की जनता का मूड ? - Himachal election 2022
शिमला शहरी सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है. कांग्रेस, बीजेपी, माकपा के अलावा AAP और निर्दलीय भी इस सीट पर मैदान में हैं. लेकिन यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और माकपा के बीच ही है. वहीं, शिमला शहर की जनता चुनावों को लेकर काफी उत्सुक है. जनता का कहना है कि वे स्थानीय मुद्दों और प्रत्याशी को देखकर ही वोट करेंगे. वहीं, शहर में ट्रैफिक जाम, पार्किंग के अलावा पानी की किल्लत कुछ बड़े मुद्दे हैं. आइए जानते हैं कि शिमला शहर की जनता इस बार किन मुद्दों पर वोट करेगी...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST