Lavi Fair 2023: लवी मेले की लास्ट कल्चरल इवनिंग में छाया इंडियन आइडल फेम सलमान अली का जादू, देखें वीडियो - हिमाचल प्रदेश
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Nov 15, 2023, 1:01 PM IST
रामपुर: हिमाचल प्रदेश के रामपुर में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का समापन हो गया है. लवी मेले की लास्ट कल्चरल इवनिंग में इंडियन आइडल फेम सलमान अली ने शिरकत की. अपने गानों के जरिए सलमान अली ने सांस्कृतिक संध्या में ऐसा समा बांधा की मेला मैदान में मौजूद हर कोई झूमने को मजबूर हो गया. सलमान अली अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की लास्ट कल्चरल इवनिंग का मेन अट्रैक्शन रहे. इसके अलावा भी कई लोकल और पड़ाही गायकों ने इसमें हिस्सा लिया. पार्श्व गायक साज भट्ट, पहाड़ी गायकों में सुनील शर्मा व हानि नेगी ने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों की तालियां बटोरी. जाता है.