HPPSC Chairman Exclusive : गुमनाम चिट्ठी पर क्या बोले आयोग के चेयरमैन ? नौकरी की राह देखते युवाओं को दी ये सलाह - hppsc anonymous letter
शिमला :बीते दिनों हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) को लेकर एक गुमनाम चिट्ठी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजी गई थी. जिसमें आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. जिसे लेकर आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. रामेश्वर सिंह ने कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है. इस तरह की गुमनाम चिट्ठियों को वैरिफाई करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर आयोग में कुछ गलत हो रहा है तो सामने आएं क्योंकि इस तरह के गुमनाम पत्र आयोग की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. एचपीपीएससी एक संवैधानिक संस्था है और इस पर लोगों का भरोसा है. हालांकि रामेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आयोग भी अपने स्तर पर इस मामले को देख रहा है. लेकिन इस तरह के तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले मामलों में जांच बहुत मुश्किल होती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोग में पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है और युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में भी पारदर्शिता बरती जाती है. रामेश्वर सिंह ने युवाओं को कहा कि सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखकर अपनी भड़ास निकालने से अच्छा है कि अगर कोई भी शंका है तो आयोग के कार्यालय आएं और उनसे मुलाकात करें.