IT कंपनी की जॉब छोड़ सोलन में मनदीप कर रहे बागवानी, कीवी की खेती से लिखी सफलता की कहानी - kiwi cultivation in Solan
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Oct 12, 2023, 2:18 PM IST
आज कल के युवा हायर एजुकेशन हासिल करने के बाद अक्सर ही दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू जैसे महानगरों में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने की चाहत रखते हैं. शहर की चकाचौंध भरी लाइफ स्टाइल और अच्छी नौकरी की चाहत, इन्हें अपना गांव घर छोड़ने पर मजबूर कर देती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं, जो बंगलुरू में IT कंपनी की जॉब छोड़ अपने गांव में कीवी की व्यवसायिक खेती कर रहे हैं. सोलन जिले के मनदीप वर्मा बैंगलुरू में IT कंपनी की नौकरी छोड़ अपने गांव शिल्ली में कीवी की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें सालाना लाखों की कमाई हो रही है. मनदीप 20 बीघा भूमि पर कीवी और 6 बीघा में सेब की प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने गांव के 4 लोगों को भी रोजगार दिया है.