इनसाइड स्टोरी: प्रेम कुमार धूमल को BJP ने क्यों किया साइड लाइन, चुनाव पर इसका कैसा होगा प्रभाव - former cm prem kumar dhumal
हिमाचल (Himachal Assembly Election 2022 ) की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ( Former CM Prem Kumar Dhumal) वो नाम हैं जिनके प्रभाव को सभी मानते हैं. बीजेपी भी इस बात से इंकार नहीं कर सकती कि अगर सत्ता में वापसी चाहिए तो धूमल का साथ जरूरी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर धूमल के 40 साल से भी ज्यादा के राजनीतिक अनुभव को इस बार क्यों दरकिनार किया गया. क्या यह धूमल का फैसला था या हाईकमान ने एज और 2017 के प्रदर्शन पर फैसला लिया है. देखें इनसाइड स्टोरी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST