अब दूर से चमकेगा मां श्री नैना देवी का दरबार, मंदिर में स्थापित हुआ स्वर्ण गुंबद, हवन यज्ञ कर पूर्ण हुआ कार्य
हिमाचल प्रदेश में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मां का स्वर्ण गुंबद बनकर तैयार हो चुका है. सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और हवन यज्ञ कर पुजारियों ने यह कार्य पूर्ण किया. इसके बाद अब गुंबद के आसपास लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा. मंदिर के अंदर लगाए गए सोने के गुंबद और उसकी सजावट दूर-दूर तक श्रद्धालुओं को खूब भा रही है. स्थानीय पुजारी राकेश गौतम ने बताया कि गुजरात और राजस्थान से आए कारीगरों ने बहुत ही बढ़िया ढंग से इसका कार्य किया है. दिन-रात मेहनत करके मां के गुंबद को तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में तांबे के ऊपर बखूबी तरीके से सोना चढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर समाजसेवी संस्थाओं के लोग माता के दरबार में विकास कार्य करते रहे हैं. उसी में से यह एक बड़ा कार्य है, जो विधिवत रूप से संपन्न हो गया है. बता दें कि मंदिर के गुंबद को 5 किलो 500 ग्राम सोना और 596 किलो तांबे से बनाया गया है.